पक्के लाइसेंस के हेतु शिविर भ्रमण का आयोजन

पुणे, जून (जिमाका)
पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से जुलाई माह में पक्के लाइसेंस के लिए कैंप टूर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने दी है।
पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से खेड़ में 1 और 2 जुलाई को, मंचर में 8 और 9 जुलाई, जुन्नर में 15 और 16 जुलाई, वडगाव मावल में 22 और 23 जुलाई तो लोनवला में 29 और 30 जुलाई को पक्की लाइसेंस शिविर भ्रमण का आयोजन किया गया है।