ऑनलाइन गेम्स : एक दीमक की तरह युवा पीढ़ी को कर रहे हैं खोखला

हमारे देश की बुनियाद आज की युवा पीढ़ी ऑनलाइन गेम्स की जंजीरों में जकड़ती जा रही है। उन्हें इस गुलामी से मुक्त करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की बेहद जरूरत है। ऑनलाइन गेम की यह जो लत उन्हें लग गई है, यह नशा उन पर कहर बरपा रहा है उससे इन्हें पूरी तरह से मुक्त करना अनिवार्य हो गया है।

ऑनलाइन गेम से संबंधित अन्य गेम आज की युवा पीढ़ी को अजगर की तरह धीरे-धीरे अपने मुंह में निगल रही है।
आज के युवा इस ऑनलाइन गेम में बुरी तरह फंसे जा रहे हैं। वो अपनी सारी आमदनी एवं समय ऑनलाइन गेम खेलने में बर्बाद कर रहे हैं। चौकानेवाली बात तो यह है कि हमारे देश के बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स बड़े खिलाड़ी इन ऑनलाइन खेलों के विज्ञापन कर रहे हैं, इन्हें अपने जीवन का आइडल माननेवाली आज की युवा पीढ़ी इनकी बताई हुई बातों का पालन करके ऑनलाइन खेल की गिरफ़्त में फँसती जा रही है। अपने महीने की पूरी आमदनी दांव पर लगा रही है। इस तरह के विज्ञापन चंद रुपयों के लिए करनेवाले अपने देश के फिल्म स्टार्स एवं खिलाड़ियों को शर्म आनी चाहिए जो इस तरह के विज्ञापन करके हमारी देश की युवा पीढ़ी को गुमराह करके उनका जीवन अंधेरे में ढकलने का काम कर रही है, उन्हें इस तरह की बुरी आदत लगा रही है क्या इनके इतने बुरे दिन आए हैं कि अपना और अपने परिवार के उदरनिर्वाह चलाने के लिए ऑनलाइन खेल के विज्ञापन करने की जरूरत आन पड़ी है। दूसरों के घर के चूल्हे पर फूंक मारकर अपने घर के चूल्हे को जलाना यह कौन सा इंसाफ है।

युवाओं को इस तरह की गंदी आदत में डालकर देश का तो नुकसान हो ही रहा है। इस तरह के खेलों पर खेल मंत्रालय ने सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। ऑनलाइन से जुड़े सभी गेम्स ऐसे खेलों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जानी चाहिए, जो हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य को बर्बाद करने में लगी हुई है। इस तरह के खेल एक दीमक की तरह है जो धीरे-धीरे आपका पूरा बैलेंस, आपकी जमा पूंजी निवेश को खोखला कर देती है। इन खेलों की लत बिल्कुल अच्छी नहीं है। अपने लक्ष्य को साफ रखें, इस तरह के खेलों से दो हाथ दूर रहना ही सही मायने में समझदारी है। अपना वक़्त ऐसी बेकार खेल खेलने के बजाए आप कुछ किताबे पढ़ं। अपना ज्ञान का भंडार बढ़ाएं। कुछ नई तकनीकों को आत्मसात करके कुछ ऐसा काम करें, जिससे देश का नाम, आपके अभिभावकों का रोशन करें। समाज के हित में कुछ बहुमूल्य योगदान दें।
ऑनलाइन गेमिंग से शारीरिक प्रभाव पर भी गहरा असर होता है। जैसे कि जीवन में नकारात्मक असर, आंखों में थकान, पीठ-गर्दन दर्द, हाथों और कलाई में दर्द (जैसे कार्पल टनल सिंड्रोम)। शारीरिक समस्याओं के अलावा अत्यधिक गेमिंग से तनाव, चिंता, अवसाद, नींद की कमी आदि का भी शरीर असर पड़ता है।

IMG-20250507-WA0000-248x300 ऑनलाइन गेम्स : एक दीमक की तरह युवा पीढ़ी को कर रहे हैं खोखला
 डॉ. अनिल पाटिल
वरिष्ठ विशेषज्ञ बाल रोग चिकित्सक फैमिली फिजिशियन

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *