लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की अधिसूचना जारी, नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरु

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए चुनाव होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा तथा बिहार की पांच-पांच, झारखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट के लिए मतदान होगा।
नामांकन तीन मई तक भरे जा सकते है। इस चरण के लिए मतदान 20 मई को होगा। ओडिशा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना भी आज जारी कर दी गई है।