एन डी आर एफ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने वाला बल है : एनडीआरएफ महानिदेशक पीयूष आनंद

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के महानिदेशक पीयूष आनंद ने कहा है कि एन डी आर एफ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने वाला बल है और आपात स्थिति में जानकारी मिलने के बाद आधे घंटे में बचाव टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया जाता है। श्री आनंद ने आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि आपदा प्रबंधन में बहुत अधिक लोगों की जरूरत होती है। उन्होंने लोगों से इस नेक काम में मदद के लिए अपनी सेवाएं देने की अपील की।
यह साक्षात्कार आकाशवाणी के आकाशवाणी गोल्ड और अन्य चैनलों पर रात सवा नौ बजे प्रसारित किया जाएगा। यह आकाशवाणी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगा।