नाना भानगिरे की मातोश्री मंदाबाई वसंत भानगिरे और काका पवार का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया गया

नाना भानगिरे की मातोश्री मंदाबाई वसंत भानगिरे और काका पवार का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया गया
हड़पसर, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जनसेवक काका पवार और जनसेविका सारिका पवार पिछले काफी समय से अनेक समाजोपयोगी व विधायक पहल एवं गतिविधियों के माध्यम से समाज के प्रति पूर्णतः समर्पित होकर सेवा कर रहे हैं। ऐसे समाजसेवी जनसेवक सही मायने में जनता की सेवा करने हेतु महानगरपालिका में नगरसेवक के रूप में उनका चयन किया जाना चाहिए। यह विचार पुणे शहर शिवसेना प्रमुख प्रमोद नाना भानगिरे ने व्यक्त किये।
युवासेना पुणे उपशहरप्रमुख एवं लहुजी वस्ताद सालवे स्मारक विकास समिति महाराष्ट्र शासन के सदस्य काका पवार और शिवसेना शहरप्रमुख प्रमोद नाना भानगिरे की मातोश्री मंदाबाई वसंत भानगिरे का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया गया, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक चेतन तुपे पाटिल, विधान परिषद के विधायक योगेश टिलेकर, राज्य समन्वयक वैजनाथ वाघमारे, पूर्व नगरसेवक आनंद आलकुंटे, फारूक इनामदार, उज्ज्वला सुभाष जंगले, जिलाप्रमुख उल्हास तुपे, संतोष रजपूत, संतोष आबा भानगिरे, आशा यादव, विपुल बहुले, मनोज खुडे, प्रीतम बडदे, सचिन भानगिरे, योगेश जोशी, अभिमन्यु भानगिरे, बालासाहेब घुले, हनु जाधव, अमर घुले, स्मिता साबले, शीतल संजय शिंदे, निशिगंधा थोरात, संकेत झेंडे के साथ-साथ विभिन्न दलों के पदाधिकारी, पूर्व नगरसेवक एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
परिवहन मंत्री भरतशेठ गोगावले ने फोन पर काका पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही विधायक चेतन तुपे और विधायक योगेश टिलेकर ने भी उन्हें भविष्य की राजनीतिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।