04/08/2025

देवताओं के विरुद्ध बयान करनेवालों को गणपति बप्पा सद्बुद्धि दें : नाना भानगिरे

Nana Bhangire Program

देवताओं के विरुद्ध बयान करनेवालों को गणपति बप्पा सद्बुद्धि दें : नाना भानगिरे

हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार के नेता विधायक जितेंद्र आव्हाड, तथाकथित विचारक ज्ञानेश महाराव शरद पवार के सामने प्रभु श्रीराम, वारकरी संप्रदाय और देवताओं के विरुद्ध बयान कर रहे हैं, उन पर लगाम एवं अंकुश लगाने के बजाए दूसरी ओर शरद पवार देव दर्शन व आरती करते हुए घूम रहे हैं। इस वजह से सभी हिंदू जनता नाराज है और हम शरद पवार के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विचार शिवसेना पुणे शहर प्रमुख नाना भानगिरे ने व्यक्त किये।

शिवसेना पुणे शहर प्रमुख नाना भानगिरे के नेतृत्व में शिवसेना के पदाधिकारी व शिवसैनिकों ने हांडेवाडी रोड पर श्रीराम चौक में शरद पवार के विरोध में तीव्र आंदोलन किया। इस आंदोलन में प्रवक्ता अभिजीत बोराटे, उपजिलाप्रमुख अमर घुले, शहर संघटक आकाश रेनुसे, विभाग प्रमुख प्रकाश लाकडे, विभाग प्रमुख सचिन तरवडे, दौंड तालुका अध्यक्ष शैलेश शेलार, उपविभाग प्रमुख शांतनु सरकार, शाखा प्रमुख रमेश शिंदे, शिवसेना महिला आघाडी की स्मिता साबले, प्रतिमा बोबडे, आशा यादव, शीतल गाडे आदि ने भाग लिया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *