नवनिर्वाचित विधायक योगेश अण्णा टिलेकर का किया गया स्वागत

हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मोहम्मदवाडी ग्रामवासियों की ओर से योगेश अण्णा टिलेकर को विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुने जाने पर हर्षोल्लास के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर यहां भारतीय जनता पार्टी महिला आघाड़ी की पुणे शहर उपाध्यक्ष स्वाति प्रमोद कुरणे, संतोष भानगिरे, कलेश्वर घुले, भाजयुमो पुणे शहर महासचिव एडवोकेट प्रमोद सातव, बाला साहब घुले, अभिमन्यु भानगिरे, महेश घुले, नंदू कुरणे, गोरख घुले, संदीप आल्हाट, राहुल घुले के साथ भारतीय जनता पार्टी और महायुती के पदाधिकारीगण, मोहम्मदवाडी ग्रामस्थ, महिला, युवा, वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।