पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
पिंपरी, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
अल्पसंख्यक भाई अपनी संस्कृति, भाषा, धर्म और परंपराओं को बचाए रख सकें, इसके लिए नगर निगम की ओर से शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों, अभिभावकों के साथ नागरिकों को भी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के बारे में जागरूक किया गया। उसी दृष्टि से विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, निबंध व वकृत्व प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं तथा ऐसी गतिविधियों के माध्यम से अल्पसंख्यक भाइयों के अधिकारों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह विचार शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विजयकुमार थोरात ने व्यक्त किये।
पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका की ओर से थेरगांव के यशवंतराव चव्हाण उर्दू प्राथमिक विद्यालय में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इसमें स्कूल के छात्रों ने चित्रकला, निबंध और वक्तृत्व प्रतियोगिताओं में भाग लिया और सर्वश्रेष्ठ छात्रों को सहायक आयुक्त विजय कुमार थोरात द्वारा सम्मानित किया गया तब वे मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां जनता संपर्क अधिकारी प्रफुल्ल पुराणिक, मुख्याध्यापिका सैयद शहेदा जैनूलआबेदीन, यशवंतराव चव्हाण कन्या स्कूल के मुख्याध्यापक श्रीकांत चौगुले, उप शिक्षिका उस्ताद बिबिहाजरा जंगबहादूर खान, रईसा मन्नान, शेख यास्मिन अन्सार, खान आसिया शब्बीर, कारागिर समीना आफरीन मो.हुसेन, मोमीन मुसर्रतजहां आरिफ अहमद, बागवान शाजीया मोहम्मद शरीफ, शेख जीनत समद, नसरीन बानो मोहम्मद सुलतान, सैयद शबाना इकबाल, सामाजिक कार्यकर्ता शाकीर शेख, कमरुद्दीन खान, मोहम्मद सानियाल, मोहम्मद शकील, शहनाज शेख के साथ स्कूल के अध्यपकगण, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक जीनत शेख ने और आभार प्रदर्शन कारीगर समीना ने किया।
