महाराष्ट्र सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 80,962 करोड़ के एमओयू किए; 40,300 रोजगार होंगे सृजित
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और उद्योग मंत्री डॉ. उदय सामंत की मौजूदगी में हुए नौ समझौते

मुंबई, सितम्बर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मुंबई के गोरेगांव में एआईआईएफए (आयफा) द्वारा आयोजित स्टील महाकुंभ कार्यक्रम में महाराष्ट्र शासन के उद्योग विभाग ने नौ कंपनियों के साथ कुल 80,962 करोड़ के निवेश के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों के माध्यम से राज्य में 40,300 रोजगार सृजित होंगे। इन परियोजनाओं की स्थापना गढचिरोली, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा, रायगढ़, छत्रपति संभाजीनगर, सातारा आदि जिलों में की जाएगी।

Steel-Mahakumbh-300x201 महाराष्ट्र सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 80,962 करोड़ के एमओयू किए; 40,300 रोजगार होंगे सृजित
गढचिरोली में सुमेध टूल्स प्रा. लि. और हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज लि. के संयुक्त प्रकल्प से 5,135 करोड़ का निवेश होगा और 5,500 रोजगार सृजित होंगे।

छत्रपति संभाजीनगर में एनपी एसपीएल एडवांस्ड मटेरियल (अथा ग्रुप) प्रा. लि. द्वारा 5,440 करोड़ का निवेश कर क्रिटिकली एडवांस्ड लिथियम बैटरी मटेरियल और कार्बन कॉम्प्लेक्स स्थापित किया जाएगा। इससे 5,000 रोजगार मिलेंगे।
वर्धा में रश्मि मेटलर्जिकल इंडस्ट्रीज प्रा. लि. 25,000 करोड़ का निवेश कर इंटीग्रेटेड स्टील प्रोजेक्ट लगाएगी, जिससे 12,000 रोजगार बनने की उम्मीद है।

रायगढ़ में जिंदल स्टेनलेस लि. द्वारा 41,580 करोड़ का स्टेनलेस स्टील प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा, जिससे 15,500 रोजगार उपलब्ध होंगे।

इसके अलावा चंद्रपुर, सातारा और नागपुर में भी परियोजनाएँ लगाई जाएँगी।
चंद्रपुर में आइकॉन स्टील इंडिया प्रा. लि. 850 करोड़ का स्पंज आयरन प्रोजेक्ट लगाएगी, जिससे 1,500 रोजगार मिलेंगे।
सातारा (वाई) में फिल्ट्रम ऑटोकॉम्प प्रा. लि. 100 करोड़ का निवेश ऑटोमोटिव स्टील पार्ट्स निर्माण में करेगी, जिससे 1,200 रोजगार मिलेंगे।

मूल (चंद्रपुर जिला) में जी. आर. कृष्णा फेरो अलॉय प्रा. लि. 1,482 करोड़ का निवेश स्पंज आयरन उत्पादन में करेगी, जिससे 500 रोजगार बनेंगे।

नागपुर में जयदीप स्टीलवर्क इंडिया प्रा. लि. 1,375 करोड़ का निवेश आईएसपी प्रोजेक्ट में करेगी, जिससे 600 रोजगार उत्पन्न होंगे।
इन निवेशों से विदर्भ, मराठवाड़ा और कोंकण क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *