मध्य रेल के महाप्रबंधक राम करण यादव ने किया पुणे मंडल का निरीक्षण

घोरपड़ी डीजल लोको शेड में सौर ऊर्जा पैनल का किया उद्घाटन
पुणे, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री राम करण यादव ने 22 जून 2024 को पुणे मंडल के लोनावला-पुणे-लोनावला खंड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महाप्रबंधक ने इंस्पेक्शन कोच विंडो से लोनावला-पुणे डाउन तथा अप मार्ग का रेल मार्ग, विद्युत ऊपरी उपस्कर (ओएचई), पुलों की स्थिति, सिग्नल प्रणाली सहित सभी तकनीकी पहलुओं का अवलोकन किया।
पुणे में उन्होंने घोरपड़ी डीजल लोको शेड का निरीक्षण किया और 647 kWp (533 kWAC) क्षमता वाले सौर ऊर्जा पैनल का उद्घाटन किया। डीजल लोको शेड की छत पर 6500 वर्ग मीटर क्षेत्र में कुल 1188 (545 WP प्रत्येक) सौर पैनल लगाए गए हैं। इन पैनलों से प्रतिवर्ष लगभग 9.44 लाख किलोवाट बिजली प्राप्त होगी तथा डीजल लोको शेड की वार्षिक बिजली खपत 9.46 लाख किलोवाट है, इस प्रकार बिजली बिल में 52 लाख रुपये की बचत होगी।
इससे प्रतिवर्ष 18122 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम करने में भी मदद मिलेगी। सोलर प्लांट पर्यावरण के अनुकूल है तथा 39805 पेड़ लगाने के बराबर है।

श्री यादव ने पुणे रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने रनिंग रूम में योगा हॉल, ध्यान कक्ष, आरोग्यपूर्ण एवं स्वच्छ भोजन कक्ष तथा रसोई, महिला लोको पायलटों के लिए अलग से सुविधा आदि का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने लोको परिचालन शाखा द्वारा निरंतर सुधार कार्य, बेहतर प्रबंधन एवं नई सोच के माध्यम से लोको पायलट टीम को प्रदान की गई सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।
महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा एवं यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह तथा सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।