लोककल्याण सहकार गौरव पुरस्कार से विलास दगडे सम्मानित

फुरसुंगी, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
समाज की आवश्यकताओं को समझते हुए निरंतर सामाजिक कार्य के साथ वित्तीय संस्था की स्थापना करके आम जनता की वित्तीय समस्याओं का समाधान करने हेतु समाजसेवक राजाभाऊ होले ने लोककल्याण पतसंस्था के माध्यम से आम जनता को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनका जीवन स्तर उठाने में अहम योगदान दिया है। यह विचार सुप्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. मंगेश बोराटे ने व्यक्त किए।

तुकाईदर्शन स्थित नामदेव सभागृह में लोककल्याण पतसंस्था की 10 वीं वार्षिक आम बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बोराटे बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता लोककल्याण पतसंस्था के अध्यक्ष राजाभाऊ होले ने की। यहां पतसंस्था के उपाध्यक्ष अरूण शिंदे, सचिव हरिश्चंद्र कुलकर्णी, संचालक सुभाष कदम, लक्ष्मण कोल्हे, प्रा. एस. टी. पवार, संपत पोटे, मच्छिंद्र पिसे, छाया दरगुडे, राजश्री भुजबल मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. मंगेश बोराटे के शुभ हाथों विलास दगडे को नौवां लोककल्याण सहकार गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया।

लोककल्याण पतसंस्था के अध्यक्ष राजाभाऊ होले ने कहा कि लोककल्याण पतसंस्था की स्थापना समाज के विभिन्न वर्गों के लिए ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करने के उद्देश्य से की गई थी और यह संस्था इसी लक्ष्य के अनुरूप आगे बढ़ रही है।

समारोह का सूत्र-संचालन प्रा. एस. टी. पवार व आभार प्रदर्शन हरिश्चंद्र कुलकर्णी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यवस्थापिका सीमा बागल व स्वरांजलि होले ने परिश्रम किया।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *