सामाजिक गतिविधियों के साथ मनाई गई स्व. दामोदर जाधव की जन्मशताब्दी

सामाजिक गतिविधियों के साथ मनाई गई स्व. दामोदर जाधव की जन्मशताब्दी
हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
स्व. दामोदर जाधव की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर उनकी बहु सुनीता अशोक जाधव ने धर्मवीर संभाजीराजे अनाथालय के बच्चों व बुजुर्गों को अन्नदान दिया गया। साथ ही बच्चों को आवश्यक शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर यहां पूर्व उपशिक्षा अधिकारी श्री दत्तात्रय मुलिक, श्रीनिवास नंबियार, श्री अशोक जाधव, प्रकाश रावलकर, बालू वारवकर, कांतीलाल पवार, शिवाजीराव जाधव, नामदेव जाधव, सिंधु जाधव, भीमराव जाधव, कृष्णा जाधव, भूषण, प्रगति, अनुराग, आरती, अंकिता आदि उपस्थित थे।
अशोक जाधव ने इस अवसर पर बताया कि सामाजिक, शैक्षणिक, खेल व चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवालों को वर्ष 2024 से स्व. दामोदर जाधव के नाम पर गुणगौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा रहा है। आरती चौधरी-जाधव ने कविता सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का समापन शिवाजीराव जाधव ने कृतज्ञता व्यक्त करके किया।