31/07/2025

केंद्रीय विद्यालय का छात्र देवांश ने मुक्केबाजी में जीता कांस्य पदक

IMG-20250729-WA0535

केंद्रीय विद्यालय का छात्र देवांश ने मुक्केबाजी में जीता कांस्य पदक

वर्धा, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय वर्धा का कक्षा 6वीं का छात्र देवांश राउत ने 54वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर मुक्केबाजी में कांस्य पदक हासिल किया।‌ इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 जुलाई के दौरान केंद्रीय विद्यालय झांसी, उत्तर-प्रदेश में किया गया।
प्रतियोगिता में खिलाड़ी देवांश राउत ने मुक्केबाजी के 28 से 30 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक, प्रमाण पत्र व पांच हज़ार रुपए की पुरस्कार राशि अर्जित की। प्रतिभागी को यह सफलता विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अमरेश कुमार द्वारा दिए गए नियमित खेल अभ्यास व मार्गदर्शन, खिलाड़ी की लगन, अभिभावक व प्रशिक्षक के सहकार्य से प्राप्त हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य यतेन्द्र कुमार ने खिलाड़ी को प्रेरणा व आशीर्वचन  प्रदान किए साथ ही विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा प्रदान की।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *