31/07/2025

कविता कवडे ने जीता लोककल्याण होम मिनिस्टर का खिताब

IMG-20241010-WA0005 (1)

कविता कवडे ने जीता लोककल्याण होम मिनिस्टर का खिताब

हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
तुकाईदर्शन में लोककल्याण प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित लोककल्याण नवरात्रि उत्सव में ‘वहीनी होम मिनिस्टर खेळ रंगला पैठणीचा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें लोककल्याण होम मिनिस्टर का खिताब कविता कवडे ने प्राप्त किया।

लोककल्याण प्रतिष्ठाण के अध्यक्ष राजाभाऊ होले व वैशाली होले के शुभ हाथों कविता कवडे को पैठणी व मिक्सर तो दूसरा क्रमांक उर्मिला पवार को प्रतिष्ठाण के कार्याध्यक्ष हरिश्चंद्र कुलकर्णी व लता कुलकर्णी, तीसरा क्रमांक सुमन धोडगे को उपाध्यक्ष दिलीप भामे व कल्पना भामे और चौथा क्रमांक हासिल करनेवाली रेश्मा शितोले को सचिव इंद्रपाल हत्तरसंग के शुभहाथों सम्मानित किया गया।

इस खेल की खास बात यह है कि इस खेल में दादी मां के लिए एक खेल का आयोजन किया गया था, जिसमें दादी मां होम मिनिस्टर बनीं नंदा इंदलकर को कोषाध्यक्ष पांडुरंग शेंडे और वर्षा शेंडे ने पैठणी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को स्थानीय महिलाओं से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *