12/07/2025

जीवनरक्षक डॉ.बच्चूसिंह टाक ‘वोकेशनल एकसलन्स’ अवार्ड से सम्मानित

Bachchu Tak Sammanit

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट की ओर से शहीद भगतसिंह जीवनरक्षक फाउंडेशन के अध्यक्ष जीवनरक्षक डॉ. बच्चूसिंह गुरुमूकसिंह टाक को उनकी आपदा प्रबंधन, सामाजिक क्षेत्रों में जारी उनकी नि:स्वार्थ सेवा व आम जनता के लिए समर्पित सेवा को मद्देनजर रखते हुए उनके प्रेरणादायक कार्यों के लिए ‘वोकेशनल एकसलन्स’ अवार्ड देकर विशेष रूप से सम्मान किया है।

रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3131 की ओर से एमसीसीआईए बिल्डिंग, हड़पसर इंडस्ट्रियल इस्टेट, पुणे में आयोजित किए गए विशेष समारोह में जीवनरक्षक डॉ. बच्चूसिंह टाक को समाज में पिछले 27 वर्षों से आपदा प्रबंधन और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में उनके नि:स्वार्थ और प्रेरणादायक कार्य के लिए उनका सम्मान किया गया, इस अवसर पर यहां वर्ष 2026-27 के प्रांतपाल डीजीएनडी रोटरीयन नितिन ढमाले, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 के वोकेशनल टीम के निदेशक रोटरीयन वसंतराव मालुंजकर, सह निदेशक शिरीष पुराणिक, झोनल निदेशक प्रा. डॉ. अजय दरेकर, प्रकाश सुतार, सहायक प्रांतपाल प्रा. डॉ. हणमंतराव पाटिल, नितिन दोशी, गणेश कालभोर, कुमार विधाते, प्रशांत तुपे, अर्चना गोजमगुंडे, हर्षदा बावणकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *