जीवन जीने के कला सिखाता है खेल : प्रो. कुमुद शर्मा

* हिंदी विश्‍वविद्यालय में मेजर ध्‍यानचंद के जन्‍मदिवस पर मनाया राष्‍ट्रीय खेल दिवस

* वॉलीबॉल, खो-खो, नींबू दौड़, बोरी दौड़, रस्‍सी कूदना, प्‍लैंक चैलेंज  का हुआ आयोजन

* 30 को बैडमिंटन 31 अगस्‍त को साइकिल रैली का होगा आयोजन

वर्धा, अगस्‍त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में राष्‍ट्रीय खेल दिवस यानी महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्‍यानचंद के जन्‍मदिवस के अवसर पर 29-31 अगस्‍त तक आयोजित विभिन्‍न खेल गतिविधियों के शुभारंभ के अवसर पर कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने कहा कि भारत की प्रगति में खेलों का अनन्‍य महत्‍व है। भारतीय ज्ञान पंरपरा में भी खेलों को महत्‍वपूर्ण स्‍थान दिया गया है। खेल हमें जीवन जीने की कला सिखाता है और खेलों से हमें शिक्षा भी मिलती है। कौशल व चातुर्य खेल का मैदान का सिखाता है। खेल समभाव का प्रतीक भी है। राष्‍ट्रीय खेल दिवस का शुभारंभ  शुक्रवार,  29 अगस्‍त को कस्‍तूरबा सभागार में  कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा द्वारा फिट इंडिया की शपथ देने के साथ किया गया। इस अवसर पर मंच पर छात्र कल्‍याण अधिष्‍ठाता प्रो. प्रीति सागर,  कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. राजेश्‍वर सिंह, मुख्‍य छात्रावास अधीक्षक डॉ. जयंत उपाध्‍याय, कार्यक्रम समन्‍वयक डॉ. समरजीत यादव मंचासीन थे।
IMG-20250829-WA0504-300x215 जीवन जीने के कला सिखाता है खेल : प्रो. कुमुद शर्मा
कार्यक्रम का प्रारंभ मेजर ध्‍यानचंद के फोटो पर माल्‍यार्पण, दीप प्रज्‍ज्‍वलन एवं कुलगीत से किया गया। इसके बाद ‘एक घंटा  खेल के मैदान में’ के अंतर्गत वाचस्‍पति भवन के प्रांगण में 50 मीटर दौड़, नींबू दौड़, बोरी दौड़, रस्‍सी कूदना, प्‍लैंक चैलेंज का आयोजन किया गया। साथ ही मेजर ध्‍यानचंद क्रीड़ा स्‍थल पर वॉलीबॉल एवं खो-खो खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने उत्‍साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया।
IMG-20250829-WA0501-300x200 जीवन जीने के कला सिखाता है खेल : प्रो. कुमुद शर्मा
विश्‍वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार, 30 अगस्‍त को प्रात: 08:00 बजे मदन मोहन मालवीय भवन में बैडमिंटन का आयोजन होगा। रविवार, 31 अगस्‍त को प्रात: 08:00 बजे संडे ऑन साइकिल के तहत साइकिल रैली का आयोजन मुख्‍य प्रवेश द्वार से छत्रपति शिवाजी महाराज प्रवेश द्वार तक किया जाएगा। खेल महोत्‍सव में विद्यार्थियों में खासा उत्‍साह देखा गया। सभी गतिविधियों में विभिन्‍न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्‍साह के साथ सहभागिता की और खेल भावना के साथ जज्‍बा प्रदर्शित किया।
IMG-20250829-WA0498-300x200 जीवन जीने के कला सिखाता है खेल : प्रो. कुमुद शर्मा
IMG-20250829-WA0499-300x200 जीवन जीने के कला सिखाता है खेल : प्रो. कुमुद शर्मा
IMG-20250829-WA0500-300x200 जीवन जीने के कला सिखाता है खेल : प्रो. कुमुद शर्मा
Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *