जांबे स्कूल के छोटे छात्र बन गए शिक्षक

मुलशी, सितंबर?हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय, जाम्बे तालुका, मुलशी में भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस पर नन्हे बच्चे छात्र शिक्षक बने।

इस समय कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों ने शिक्षक बनकर कक्षा 5वीं और 6वीं के विद्यार्थियों को बहुत अच्छी तरह से पढ़ाया। साथ ही, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सुंदर उपहार कार्ड भी दिए।

IMG-20250908-WA0022-300x175 जांबे स्कूल के छोटे छात्र बन गए शिक्षक

छात्र रोशनी राठोड, प्रज्ञा सोनवणे, श्रावणी दोरगे, शुभ्रा काले, प्रणिता जावले, श्रावणी पानसरे, खुशी हाणवते, लक्ष्मी शर्मा, जोया आतार, विवेकानंद अंधारे, तोसिफ अन्सारी, आदित्य हेबांडे, मयुरेश साठे, श्रीनिवास हानवते, उमेश लकडे नामक विद्यार्थी शिक्षक बने थे।

कार्यक्रम में स्कूल के मुख्याध्यापक नरेंद्र बालसराफ, जांबे गांव की सरपंच द्रौपदी जगताप, पूर्व सरपंच अंकुश गायकवाड़, पुलिस पाटिल महेश टेमगिरे, स्कूल प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष कमलाकर भोसले, शिक्षक विवेक बोरसे, शार्लेट पाटोले, योगिता चव्हाण और सीमा शिंदे और छात्र उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन पदवीधर शिक्षक श्री राजेंद्र कुंभारकर व आभार प्रदर्शन पंढरीनाथ मनकर ने किया।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *