31/07/2025

नवप्रवर्तन से मिलेगा युवाओं को नया मार्ग : डॉ. सुनीता कराड

MIT Karar

नवप्रवर्तन से मिलेगा युवाओं को नया मार्ग : डॉ. सुनीता कराड
‘एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी’ ने 48 कंपनियों के साथ किया करार

लोनी कालभोर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
वर्तमान शिक्षा प्रणाली में मांग से अधिक आपूर्ति होने के कारण बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है। इस चुनौती का समाधान छात्रों को शोध और नवाचार के साथ उद्यमिता की शिक्षा देकर किया जा सकता है। यह विचार एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. सुनीता कराड ने व्यक्त किए।

एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी, विश्वराजबाग, पुणे द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 48 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मोहित दुबे, डॉ. वीरेंद्र शेटे, डॉ. स्वाति मोरे, डॉ. अतुल पाटिल, डॉ. सपना देव और कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रोफेसर डॉ. सुनीता कराड ने आगे कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) में अनुसंधान और उद्यमिता को मुख्य आधार बनाया गया है। एमआईटी एडीटी ने एनईपी लागू होने से पहले ही अनुसंधान और उद्यमिता पर केंद्रित पाठ्यक्रम शुरू कर दिए थे। यूनिवर्सिटी छात्रों को एआई और अन्य नई तकनीकों पर आधारित शिक्षा प्रदान कर रही है। टाटा मोटर्स और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों के साथ पहले ही समझौता हो चुका है और अब 48 नई कंपनियों के साथ साझेदारी से छात्रों को उद्योग के साथ सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।

यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मोहित दुबे ने कहा कि देश की तेजी से बढ़ती आबादी के साथ शिक्षित बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ रही है। इस समस्या का समाधान कौशल आधारित शिक्षा और उद्योग से जुड़ाव से किया जा सकता है। आज के समझौते से छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे और उन्हें उद्योग की जरूरतों के अनुसार तैयार किया जा सकेगा।
अंत में डॉ. छवि चव्हाण ने आभार प्रदर्शन किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *