20/07/2025

भारतीय पर्वतीय महासभा द्वारा धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

IMG-20250414-WA0701

भारतीय पर्वतीय महासभा द्वारा धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

लखनऊ, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

आज भारतीय पर्वतीय महासभा के प्रधान कार्यालय लखनऊ में भारतीय संविधान के शिल्पी, ‘भारतरत्न’ बाबा साहब डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी।
भारतीय पर्वतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी जी ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। महासभा के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक आदरणीय पान सिंह भंडारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा, एक सामान्य मनुष्य, विपरीत परिस्थितियों में एक गरीब घर में पैदा होकर, दुनिया की उच्चतम डिग्री हासिल करके, उन कोटि-कोटि लोगों के जीवन में, जो वंचित थे, अभाव से ग्रसित थे, जिनके साथ मानवीय व्यवहार भी नहीं हो पाता था, उन लोगों के लिए न्याय के पुरोधा के रूप में पूजनीय बन जाए… ऐसे महामानव थे बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी एवं एक अन्य कार्यक्रम में जो की स्वर्ण जयंती पार्क इंदिरा नगर लखनऊ में संपन्न कराया गया जहां सर्व समाज के व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया एवं धूमधाम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई तथा जलपान की व्यवस्था भी की गई।

IMG-20250414-WA0713-134x300 भारतीय पर्वतीय महासभा द्वारा धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय प्रवक्ता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी, मुख्य संरक्षक पान सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष पूरन सिंह दरियाल, श्रीमती कमला भंडारी, श्री नवीन सिंह खनका, श्रीमती नीलम जोशी, श्री गणेश चंद्र जोशी, बृजेश सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह देवड़ी, किशन सिंह बिष्ट ,देवेंद्र सिंह बिष्ट, दिनेश उप्रेती, शुभम, सुनील कुमार उप्रेती,आशीष जोशी, कार्यक्रम के संयोजक सहवीर आजाद डॉक्टर महेश प्रसाद, एमएल केन, बीपी नीथेयर, पीके श्रीवास्तव, शिवधारी राम प्यारेलाल, एल एन रावत ,कमलेश रावत ,राजेश कोहली, राम शंकर हाकिम सिंह, रामसहाय ,गौतम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीबी सिंह मंटू भाई, शिवराम मिश्रा, ईश्वरी दीक्षित, स्वयंसेवक संघ के सदस्य हनुमंत प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *