हिंदी विश्वविद्यालय में साठ रक्तदाताओं ने किया रक्तदान : कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने किया उद्घाटन

हिंदी विश्वविद्यालय में साठ रक्तदाताओं ने किया रक्तदान : कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने किया उद्घाटन
वर्धा, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शुक्रवार, 20 जून को धन्वंतरि अस्पताल में रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए दूसरों का जीवन बचाने के लिए और मानवता के हक में रक्तदान करने का आह्वान किया। कुलपति प्रो. शर्मा और कुलसचिव प्रो. आनन्द पाटिल ने धन्वंतरि के फोटो का पूजन किया। इस वर्ष रक्तदान का विषय ‘रक्त दो, आशा दो : एक साथ मिलकर जीवन बचाएं’ रखा गया है। रक्तदान शिविर में 60 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में जिला सामान्य अस्पताल, वर्धा के विशेषज्ञों की टीम ने रक्त संकलित किया। टीम में जिला अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण गावंडे, डॉ. शैलेश जामगे, वैशाली जगताप, गणेश्री लांजेवार, किशोर महाजन, अंकुश कांचनपुरे ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर विधि विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. जनार्दन कुमार तिवारी, संस्कृति विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. दिगंबर तंगलवाड, एसोशिएट प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. बालाजी चिरडे, डॉ. राजेश लेहकपुरे, एसोशिएट एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. अनिकेत आंबेकर, सहायक कुलसचिव विनोद वैद्य, सहायक प्रोफेसर डॉ. अनवर अहमद सिद्दीकी, डॉ. संदीप पाटील, डॉ. हेमचंद ससाने, डॉ. शिवसिंह बघेल, डॉ. श्रीनिकेत कुमार मिश्र, परामर्शदाता, सामान्य चिकित्सा डॉ. हेमंत धामट, हिंदी अधिकारी राजेश यादव, सहायक संपादक डॉ. अमित विश्वास, जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे, सुरक्षा अधिकारी सुधीर खरकटे, मनोज द्विवेदी, ब्रिजेश पाटिल, अमित पाण्डेय, डॉ. हिमांशु नारायण, पंकज पाटिल सहित कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
शिविर में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में राजीव पाठक, सौरभ पाण्डेय, चैताली भोयर, चंद्रावती दांगी, वैशाली चव्हान, सचिन आडे, मनोज वर्मा ने सहयोग दिया।