हिंदी विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान का भव्य आयोजन
स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग मनाया जाएगा
वर्धा, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ‘स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कर्मचारियों और विद्यार्थियों में स्वतंत्रता दिवस भव्य आयोजनों के साथ मनाए जाने को लेकर खासा उत्साह भरा हुआ है और पूरे परिसर में देशभक्ति की अलख जगाने वाले इस उत्सव को मनाया जा रहा है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, हर घर तिरंगा रैली, मानव श्रृंखला, पौधारोपण और विभाजन विभीषिका पर राष्ट्रीय संगोष्ठी जैसे का कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान भी चलाया जा रहा है।
गुरुवार, 13 अगस्त को कस्तूरबा सभागार में सुबह 10:15 बजे नशा मुक्ति की शपथ ली जाएगी। तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता सुबह 10:45 बजे से अटल बिहारी वाजपेयी भवन में आयोजित की जाएगी।
सायं 4:30 बजे तिरंगा रैली एवं मानव श्रृंखला छत्रपति शिवाजी महाराज प्रवेश द्वार से गांधी हिल्स तक निकाली जाएगी। 14 अगस्त को दोपहर 4 बजे विभाजन विभीषिका दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी ग़ालिब सभागार में तथा विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी वाचस्पति भवन में आयोजित की जाएगी।
15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत विद्यार्थी तिरंगा ध्वज के साथ सेल्फी निकाल कर और रील बनाकर www.harghartiranga.com (हरघरतिरंगाडाॅटकाॅम) वेबसाइट पर पंजीकरण कर फोटो और रील अपलोड कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सहभागिता भी कर सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय अनुसार
के इस अभियान के तहत उत्कृष्टता के आधार पर देशभर के सौ छात्रों का चुनाव किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, एनसीसी के छात्रों तथा विद्यार्थियों को
बढ़-चढ़ कर सहभागिता करने की अपील विश्वविद्यालय ने की है।