हिंदी विश्वविद्यालय में प्राचार्य भूषण भावे निवासी लेखक के रूप में नियुक्त
वर्धा, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय ने गोवा के प्राचार्य डॉ. भूषण भावे को निवासी लेखक (Writer-in-Residence) के रूप में छह माह की अवधि के लिए नियुक्त किया है। डॉ. भावे इस पद को प्राप्त करने वाले गोवा के पहले शिक्षक और लेखक बन गए हैं, जिससे गोवा और वर्धा के बीच साहित्यिक एवं शैक्षणिक सहयोग को एक नया मंच प्राप्त होगा।
डॉ. भावे वर्तमान में विद्या प्रबोधिनी वाणिज्य, शिक्षा, संगणक और प्रबंधन महाविद्यालय, पर्वरी, गोवा में प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं। इससे पूर्व वे लगभग 30 वर्षों तक फर्मागुडी स्थित पी.ई.एस. महाविद्यालय में प्राध्यापक रहे। वे कोंकणी और मराठी के प्रतिष्ठित लेखक हैं और उनकी 18 पुस्तकें कोंकणी, मराठी, हिंदी एवं अंग्रेज़ी भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। इस अवधि के दौरान डॉ. भावे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित विषय पर शोध और अध्ययन करेंगे तथा एक परियोजना प्रस्तुत करेंगे। वर्धा में उनके प्रवास के दौरान वे विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं केंद्रों में शैक्षणिक और रचनात्मक प्रकल्पों में सहयोग करेंगे। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद द्वारा 18 अगस्त 2025 को अनुमोदित की गई थी, जो हिंदी साहित्य और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहन देने के विश्वविद्यालय के उद्देश्य के अनुरूप है।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना भारतीय संसद के अधिनियम संख्या 3, वर्ष 1997 के अंतर्गत की गई। यह विश्वविद्यालय हिंदी भाषा और साहित्य के अध्ययन एवं प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित है।
