हिंदी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कर्मयोगी सेवा भाव कार्यक्रम मंगलवार से
वर्धा, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
वृहद रूप से समाज और हितधारकों के साथ जोड़ने के उद्देश से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘राष्ट्रीय कर्मयोगी सेवा भाव कार्यक्रम’ के अंतर्गत महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए 14, 16, 29 एवं 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय कर्मयोगी सेवा भाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कड़ी में उद्घाटन कार्यक्रम मंगलवार 14 अक्टूबर को कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा के मार्गनिर्देशन में महादेवी वर्मा सभागार में प्रात: 09:00 बजे आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक के रूप में साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अवधेश कुमार, सॉफ्टवेअर एसोशिएट के. के. त्रिपाठी एवं सहायक संपादक डॉ. अमित कुमार विश्वास प्रशिक्षण देंगे।
विकसित भारत-2047 का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को समाज से जुड़े विभिन्न आयामों को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा. जिससे वे विकसित भारत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।
