31/07/2025

हिंदी विश्वविद्यालय की कुलगुरु  प्रो. कुमुद शर्मा ने किया प्रयागराज केंद्र का निरीक्षण

IMG-20250728-WA0353

हिंदी विश्वविद्यालय की कुलगुरु  प्रो. कुमुद शर्मा ने किया प्रयागराज केंद्र का निरीक्षण

हिंदी के साथ  सभी भाषाओं में सहयोग एवं समन्वय की जरूरत : प्रो. कुमुद शर्मा

वर्धा, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर कुमुद शर्मा ने प्रयागराज केंद्र का विधिवत निरीक्षण किया। प्रयागराज केंद्र के प्रथम आगमन पर कुलगुरु प्रोफेसर कुमुद शर्मा का स्वागत सम्मान किया गया। इस  सम्मान  समारोह  पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. कुमुद शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रयागराज शहर का मेरे दिल मे विशेष महत्त्व है. यहीं  से ही  हमारा अकादमिक  सफर शुरू हुआ था। उन्होंने अपने संघर्षों के बारे में भी सभी के समक्ष बात रखी। उन्होंने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में एक कुलपति के रूप में अपना अनुभव साझा किया।
उन्होंने कहा कि हमें इस विश्वविद्यालय को आगे ले जाने हेतु प्रयास करना है। आगे आने वाली पीढ़ी के लिए रास्ते बनाने हैं और यह कार्य हम सभी लोगों के सहयोग से होगा। हमें हिंदी भाषा के साथ-साथ अन्य भाषाओं को लेकर चलना होगा, सहयोग और समन्वय स्थापित करना होगा। तभी हम विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति कर सकेंगे।
IMG-20250728-WA0352-300x200 हिंदी विश्वविद्यालय की कुलगुरु  प्रो. कुमुद शर्मा ने किया प्रयागराज केंद्र का निरीक्षण
केंद्र के अकादमिक निदेशक प्रोफेसर अखिलेश दुबे ने पुष्प गुच्छ, सूत की माला एवं शाल से कुलपति का स्वागत किया। स्वागत वक्तव्य में प्रोफेसर अखिलेश कुमार दुबे ने कुलगुरु की अकादमिक यात्रा एवं उनकी उपलब्धियों को सबसे परिचित कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ यशार्थ मंजुल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अवंतिका शुक्ला ने किया। कुलपति प्रोफेसर कुमुद शर्मा ने केंद्र के सभी भवनों एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद कुलपति ने प्रयागराज केंद्र में स्थित सभी विभागों के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों  के साथ  अलग  अलग बैठक कर  अकादमिक स्थिति का जायजा लिया।
इस अवसर पर जनसंचार विभाग के बच्चों द्वारा तैयार की गयी ‘सृजन’ भित्ति पत्रिका एवं प्रायोगिक समाचार पत्र ‘प्रयाग समय’ के नए अंक का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर  डॉ. सुप्रिया पाठक, डॉ. आशा मिश्रा, डॉ. अख्‍तर आलम, डॉ. सत्‍यवीर, डा. हरप्रीत कौर, डॉ. मिथिलेश कुमार तिवारी, डॉ. विजया सिंह, जयेन्‍द्र जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, प्रत्‍यूष शुक्‍ल, खुशबू सिंह, दीपेश कुमार, राजकुमार, विकलेश, प्रतिमा देवी, शुभम, आयुषी उपाध्‍याय, हिमांशु, श्रुतिकीर्ति, देवमूर्ति द्विवेदी, बिरजू प्रसाद, जगजीवन राम प्रजापति, रोहित कुमार, पीतांबर आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *