हिंदी विश्‍वविद्यालय में मेजर ध्‍यानचंद के जन्‍मदिवस पर मनाया जाएगा राष्‍ट्रीय खेल दिवस

* वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, साइकिल रैली का होगा आयोजन

* 29 से 31 अगस्‍त तक होंगी विभिन्‍न खेल गतिविधियां

वर्धा, अगस्‍त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में राष्‍ट्रीय खेल दिवस यानी महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्‍यानचंद के जन्‍मदिवस के उपलक्ष्‍य में 29-31 अगस्‍त तक विभिन्‍न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्‍यान चंद के जन्‍मदिवस पर  सन 2012 से हर वर्ष 29 अगस्‍त को राष्‍ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।  स्‍वस्‍थ भारत की दिशा में खेल भावना को प्रोत्‍साहित करने के लिए भारत सरकार ने 2019 में फिट इंडिया कार्यक्रम शुरू किया है। इस वर्ष के खेल दिवस का मुख्‍य विषय एक घंटा खेल के मैदान में रखा गया है और इसके लिए खेलेगा इंडिया खिलेगा देश शीर्षक का हैशटैग दिया गया है।
विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों में खेलों के प्रति लगाव बढ़ाने के उद्देश्‍य से विश्‍वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का आयोजन किया है। इसके अंतर्गत शुक्रवार, 29 अगस्‍त को प्रात: 08:00 बजे कस्‍तूरबा सभागार में मेजर ध्‍यानचंद को अभिवादन किया जाएगा एवं प्रात: 08:15 बजे फिट इंडिया की शपथ दिलायी जाएगी। प्रात: 08:30 बजे बाह्य खेलों के तहत वाचस्‍पति भवन के प्रांगण में 50 मीटर दौड़, नींबू दौड़, बोरी दौड़, रस्‍सी कूदना, प्‍लैंक चैलेंज का आयोजन होगा। पूर्वाह्न 10:00 बजे से वॉलीबॉल एवं खो-खो का आयोजन मेजर ध्‍यानचंद क्रीड़ा स्‍थल पर किया जाएगा।
शनिवार, 30 अगस्‍त को प्रात: 08:00 बजे से मदन मोहन मालवीय भवन में बैडमिंटन का आयोजन होगा। रविवार, 31 अगस्‍त को प्रात: 08:00 बजे संडे ऑन साइकिल उपक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन मुख्‍य प्रवेश द्वार से छत्रपति शिवाजी महाराज प्रवेश द्वार तक किया जाएगा।
इन आयोजनों को लेकर कर्मचारियों और विद्यार्थियों में खासा उत्‍साह देखने को मिल रहा है और समूह व खेल भावना को बढ़ाने के लिए एक स्‍वस्‍थ स्‍पर्धा प्रदर्शित हो रही है। खेल गतिविधियों के सूचारु संचालन के लिए विश्‍वविद्यालय ने समितियों का गठन भी किया है। इन खेल गतिविधियों में कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्‍या में सहभागिता करने की अपील विश्‍वविद्यालय की ओर से की गयी है।
Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *