हिंदी भाषा न केवल संवाद का साधन अपितु भारत की ऐक्य का प्रतीक : प्रा. रविकिरण गलंगे

पुणे, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
श्री सरस्वती विद्या मंदिर (माध्यमिक), कोथरूड, पुणे में हिंदी दिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस सुअवसर पर महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा, सभा, पुणे के विद्यमान सचिव प्रा. रविकिरण गलंगे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, हिंदी दिन का महत्व तथा तुलसीदास के दोहे प्रस्तुत करके वातावरण तारोताजा बनाया।

अपने मंतव्य में प्रा. रविकिरण गळंगे जी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हिंदी का भी अभिमान होना चाहिए और उसका जतन एवं संवर्धन हेतु अवश्य प्रयास करने चाहिए। साथ ही उन्होंने ‘हिंदी दिन’, ‘हिंदी विश्व दिन’ क्यों मनाया जाता है यह विषद किया।

इस कार्यक्रम हेतु स्कूल के मुख्याध्यापक श्री किरण कोल्हे, शिक्षकवृंद में श्री सरतापे, सुश्री राजेभोसले, सुश्री अर्चना शेडगे तथा कक्षा 9 वीं, 10वीं के विद्यार्थी उपस्थित थे।

अंत में सुश्री राजेभोसले ने आभार व्यक्त किया। सामूहिक शांति मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *