हिंदी विश्वविद्यालय में मनायी गई शहीद राजगुरु की जयंती
वर्धा, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के राजगुरु छात्रावास में अमर शहीद शिवराम राजगुरु की 117वीं जयंती पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अवधेश कुमार की अध्यक्षता में रविवार, 24 अगस्त को शहीद राजगुरु के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। कार्यक्रम में कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. राजेश्वर सिंह, मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. जयंत उपाध्याय, राजगुरू छात्रावास के अधीक्षक डॉ. हिमांशु शेखर एवं डॉ. समरजीत यादव मंचासीन थे। कार्यक्रम के बाद छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में प्रो. अवधेश कुमार, डॉ. राजेश्वर सिंह एवं डॉ. जयंत उपाध्याय ने शहीद राजगुरु के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनकी देशभक्ति और निष्ठा की प्रेरणा लेने का आह्वान उपस्थित विद्यार्थियों से किया। कार्यक्रम का स्वागत वक्तव्य डॉ. हिमांशु शेखर ने दिया तथा डॉ. समरजीत यादव ने आभार माना। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी अमरमणि तिवारी ने किया।
इस अवसर पर डॉ. परिमल प्रियदर्शी, डॉ. रवि कुमार, डॉ. शिव सिंह बघेल, डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय, डॉ. रणंजय सिंह, बी. एस. मिरगे, कमल शर्मा, विवेक त्रिपाठी सहित विभिन्न छात्रावासों के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
