कल नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच व दवाई वितरण शिविर का आयोजन

भीमनगर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
डॉन बॉस्को डेवलपमेंट सोसाइटी और मनोजभाऊ प्रक्षाले द्वारा नागरिकों के लिए कल शनिवार, 6 जनवरी 2024 को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी शिविर के आयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता मनोजभाऊ प्रक्षाले द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि कल शनिवार, 6 जनवरी 2024 को नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच व दवाइयों का मुफ्त वितरण शिविर का आयोजन मनोजभाऊ प्रक्षाले जनसंपर्क कार्यालय, शिर्के कंपनी के पास, भीमनगर चौक, मगरपट्टा रोड, पुणे-36 में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक किया गया है।
इस शिविर में बी.पी., शुगर, रक्त जांच और जनरल हेल्थ जांच स्त्री व पुरुष, बाल रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नागरिकों की जांच की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए मनोजभाऊ प्रक्षाले, मोबा. 9423505354 (ऑफिस असिस्टेंट) 7768870674 पर संपर्क किया जा सकता है।