11/07/2025

बालासाहेब भाडले को हवेली तालुका क्रीड़ा शिक्षक संघटन का अध्यक्ष और भाऊसाहेब महाडिक को सचिव चुना गया

Bhadale- Mahdik copy

लोणी कालभोर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हवेली तालुका स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता आयोजन व नियोजन बैठक हाल ही में जोगेश्वरी माता माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाडे बोल्हाई में संपन्न हुई। इस बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी महादेव कसगावडे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी दादासाहेब देवकाते, तालुका क्रीड़ा अधिकारी शिवाजी कोली, तालुका क्रीड़ा अधिकारी प्रकाश मोहरे, महाराष्ट्र राज्य क्रीड़ा व शारीरिक शिक्षण शिक्षक महासंघ राज्य के अध्यक्ष शरदचंद्र धारूरकर, पुणे जिला क्रीड़ा शिक्षण शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष दिलीप ढमाले, जोगेश्वरी माता माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एस. एन. धुमाल इत्यादि मान्यवर व हवेली तालुका के क्रीड़ा शिक्षक व शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। क्रीड़ा शिक्षकों का जिला क्रीड़ा अधिकारी महादेव कसगावडे व सहायक क्रीड़ा अधिकारी दादासाहेब देवकाते ने मार्गदर्शन किया।

हवेली तालुका क्रीड़ा शिक्षक संघटन के अध्यक्ष बालासाहेब भाडले, उपाध्यक्ष सूर्यकांत क्षीरसागर और सचिव के रूप में भाऊसाहेब महाडिक को चुना गया है। साथ ही कार्यकारी सदस्य अनिल चंद, तानाजी पाटिल, रमेश विचारे, तात्यासाहेब सणस, प्रकाश इंगवले, प्रताप फड़तरे, मोहन लोखंडे और श्रीमती संगीता शिर्के को निर्विरोध चुना गया है। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक पांडुरंग लांडे ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *