हरिभाऊ काले ‘समाज गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित
हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
वरिष्ठ समाजसेवी एवं महाराष्ट्र सरकार के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित हरिभाऊ काले को पिछले 28 वर्षों से उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए डॉ. के.टी. पलुस्कर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से के.पी. पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के दशक पूर्ण होने के अवसर पर ‘समाज गौरव’ पुरस्कार से गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यहां वरिष्ठ अभिनेता विजय पाटकर, नौरोसजी वाडिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी. वी. चाबुकस्वार, डॉ. के.टी. पलुसकर, लेखक जगदीश ओव्हाल, महाराष्ट्र प्रदेश राकांपा उपाध्यक्ष सुरेश घुले, पूर्व विधायक मोहन जोशी, राकांपा प्रदेश महासचिव जी.बी. चौधरी, कांग्रेस नेता प्रशांत सुरसे, हड़पसर राकांपा अध्यक्ष डॉ. शंतनु जगदाले, अभिनेता प्रशांत बोगम, गजेंद्र मोरे, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एडवोकेट के.पी. पलुसकर आदि गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
