12/07/2025

अयोध्या से लाई गई श्री रामलल्ला की पवित्र अक्षदा का वितरण शेवालेवाडी से शुरू

Akshada Vitran

मांजरी, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
अयोध्या से लाई गई श्री रामलल्ला की पवित्र अक्षदा का वितरण हाल ही में शुरू किया गया है। इस पवित्र अक्षदा वितरण कार्य की शुरुआत पुणे जिला भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राहुल शेवाले के शेवालेवाड़ी स्थित घर से की गई। इस अवसर पर भगवान श्री राम की प्रतिमा, अक्षदा और 22 जनवरी को होनेवाले मूर्ति स्थापना कार्यक्रम की जानकारी पत्रक दिए गए। माांजरी और शेवालेवाडी क्षेत्र के बीस हजार घरों में इस पवित्र अक्षदा को पहुंचाने की तैयारी हमने की है।
यह जानकारी आरएसएस के शेवालेवाड़ी विभाग प्रमुख श्री मिलिंद सुरंगे द्वारा दी गई है।

इस अवसर पर राहुल शेवाले एवं पूर्व सरपंच प्रतिमा शेवाले ने इस कार्य की शुरूआत की। 22 जनवरी को होनेवाली प्रतिमा की स्थापना कार्यक्रम की रूपरेखा इस समय तय की गई। इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. स्वप्निल चतुर, संतोष जगताप, रूपेश बख्शी, समीर पानपट और रामभक्त प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *