11/07/2025

हड़पसरवासियों ने लिया सत्यशोधक फिल्म का आनंद

Satyasadhak Film

हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
क्रांतिसूर्य ज्योतिबा फुले और क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित सत्यशोधक फिल्म देखने का आनंद वैभव थिएटर में हड़पसर के भाई-बहनों के साथ-साथ अनाथ विद्यार्थियों ने लिया। ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के कार्य समाज को अवगत कराने के मुख्य उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ता काका कुदले, संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हरिभाऊ काले, मनसे जनसेवक अजय जाधव, समाजसेवक बालासाहब भिसे, समाजसेविका मनीषा राऊत और शलाका पाटिल ने निःशुल्क फिल्म दिखाने में अहम भूमिका निभाई है। तीन दिनों में करीब पांच सौ नागरिकों ने इस फिल्म का लुत्फ उठाया, साथ ही नागरिकों ने इस पहल की सराहना की है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *