11/07/2025

भाजपा हड़पसर विधानसभा मतदार संघ उपाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र बेल्हेकर नियुक्त

Shailendra Belhekar

मांजरी, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
मांजरी बुद्रुक तंटामुक्ति समिति के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्हेकर की भारतीय जनता पार्टी हड़पसर विधानसभा मतदार संघ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है।
पूर्व विधायक योगेश टिलेकर के शुभ हाथों उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर यहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विधानसभा अध्यक्ष संदीप दलवी, संघटन महासचिव गणेश घुले, शहर महासचिव सुभाष जंगले, शहर उपाध्यक्ष भूषण तुपे के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शैलेंद्र बेल्हेकर ने इस दौरान कहा कि वह पार्टी द्वारा दिए गए सुनहरे अवसर के लिए पार्टी का शुक्रगुजार हूं। बीजेपी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करते हुए पार्टी की जड़ें और दृढ़ करना मेरा कर्तव्य है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *