हड़पसर रेलवे स्टेशन से पीएमपीएल प्रशासन अन्य मार्गिका बससेवा उपलब्ध कराए

हड़पसर रेलवे स्टेशन से पीएमपीएल प्रशासन अन्य मार्गिका बससेवा उपलब्ध कराए
मध्य रेलवे सलाहकार समिति सदस्य कृपाल पलूसकर द्वारा मांग
हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हड़पसर रेलवे स्टेशन पर अब अन्य रेल एक्सप्रेसों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अत: यहां यात्रीगणों की भी संख्या में काफी मात्रा में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते पीएमपीएल प्रशासन ने इस ओर विशेष रूप से ध्यान देना अब जरूरी हो गया है। जिस तरह से पीएमपीएल प्रशासन ने हड़पसर रेलवे स्टेशन से गाड़ीतल हड़पसर बस स्थानक तक बस सेवा उपलब्ध कराई है उसी तरह ही पीएमपीएल प्रशासन ने अब पुणे शहर के अन्य मार्गिकाओं पर भी सक्षम रूप में बससेवा उपलब्ध करानी चाहिए।
यह मांग मध्य रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एडवोकेट कृपाल पलूसकर ने पीएमपीएमएल की आयुक्त (सीएमडी) दीपा मुंडे- मुधोल से की है।
एडवोकेट कृपाल पलूसकर ने पीएमपीएमएल की आयुक्त (सीएमडी) दीपा मुंडे-मुधोल के साथ रेल यात्रियों को उपरोक्त मार्ग से बसों को कैसे उपलब्ध कराया जाए और यातायात को कैसे कम किया जाए, इस पर सकारात्मक चर्चा भी की गई। इस अवसर पर यहां बस डिपो के प्रबंधक आत्तार, हड़पसर रेलवे स्टेशन प्रबंधक सोनट्टके आदि साथ के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।