30/07/2025

हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र हेतु चुनाव व्यय शिकायत संपर्क नंबर घोषित : चुनाव निर्णय अधिकारी स्वप्निल मोरे

Swapnil More

हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र हेतु चुनाव व्यय शिकायत संपर्क नंबर घोषित : चुनाव निर्णय अधिकारी स्वप्निल मोरे

पुणे, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)-

विधानसभा आम चुनाव को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए चुनावी व्यवस्था तैयार है। यदि नागरिक चुनाव खर्च और आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो वे टेलीफोन नंबर 02029910715 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी स्वप्निल मोरे ने दी है।

मतदाता सहायता कक्ष की स्थापना : विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची और मतदान केंद्रों में मतदाताओं के नाम ढूंढने के लिए पुणे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सहायता कक्ष स्थापित किए गए हैं। हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में मतदाता सहायता कक्ष के लिए स्वतंत्र कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। सपना रहाटे 7741907356, राजश्री जाधव 8605582265, खुशी खुडे 8999980398 और श्वेता ढावरे 8767097891 के मोबाइल नंबर पर मतदाता संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *