हड़पसर से लोनी कालभोर, हड़पसर बस डिपो से सासवड रोड उपमार्गिकाओं को सरकार ने दी मंजूरी : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

मुंबई, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे मेट्रो चरण-2 खडकवासला-स्वारगेट – हड़पसर-खराडी मेट्रो उपमार्गिकाओं के अंतर्गत हड़पसर से लोनी कालभोर और हड़पसर बस डिपो से सासवड रोड इन दो मेट्रो रेल परियोजनाओं के क्रियान्वयन को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट आधारभूत संरचना समिति की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी है। उपमुख्यमंत्री व पुणे जिले के पालकमंत्री अजीत पवार के निरंतर प्रयास के कारण यह निर्णय सफल हुआ है।

Pune-Metro-300x167 हड़पसर से लोनी कालभोर, हड़पसर बस डिपो से सासवड रोड उपमार्गिकाओं को सरकार ने दी मंजूरी : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार
हड़पसर से लोनी कालभोर और हड़पसर बस डिपो से सासवड़ रोड तक के दो उप-मार्ग 16 किलोमीटर लंबे हैं और इनमें कुल 14 उन्नत स्टेशन शामिल होंगे। इन दोनों उप-मार्गों की लागत 5 हजार 704 करोड़ रुपये होगी और बैठक में महा मेट्रो के माध्यम से इन पूरी तरह से उन्नत मेट्रो परियोजनाओं के कार्यान्वयन को मंजूरी दी गई। इन दोनों परियोजनाओं से पुणे शहर के नागरिकों को यातायात की भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। साथ ही, पुणे मेट्रो नेटवर्क का पूर्व की ओर विस्तार होगा और पूर्वी पुणे व आसपास के ग्रामीण परिसर को भी मेट्रो सेवा का लाभ मिलेगा। लाखों यात्रियों को तेज़ और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। यह विश्वास उपमुख्यमंत्री पवार ने व्यक्त किया।

पुणे मेट्रो चरण-2 के अंतर्गत ये दो उप- मार्ग हड़पसर, फुरसुंगी, लोनी कालभोर और सासवड जैसे बढ़ते उपनगरों को मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। इस मेट्रो से यात्रा का समय बचेगा और प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *