10/07/2025

12वीं के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार

IMG-20250316-WA0024

12वीं के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार
मंगलवार, 18 मार्च विट्ठल तुपे नाट्यगृह में आयोजन

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
12वीं के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन मंगलवार, 18 मार्च को हड़पसर स्थित विट्ठल तुपे नाट्यगृह में शाम 5 बजे आयोजित किया गया है। यह निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार एम.आई.टी.एडीटी यूनिवर्सिटी पुणे और ऍडमिशन सजेशन की पहल से आयोजित किया गया है। इसके लिए छात्रों व अभिभावकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
इस सेमिनार में 12वीं के बाद उपलब्ध अवसर, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति, आवश्यक दस्तावेज जैसे विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शकों का गहन मार्गदर्शन किया जाएगा।

इस समय एम.आई.टी.एडीटी यूनिवर्सिटी पुणे से डॉ. उल्हास मालवदे, प्रो. सुनील चवले, डॉ. प्रतिभा जगताप, डॉ. निशिगंधा पटेल, डॉ. संकेत बापट एवं ऍडमिशन सजेशन के निदेशक अक्षयकुमार भंडारी उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन करेंगे। 12वीं की परीक्षा देनेवाले सभी छात्रों से इस मार्गदर्शन सेमिनार में भाग लेने हेतु आयोजक की ओर से अनुरोध किया गया है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *