पुणे, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पंकज भिवटे ने पुणे में महाराष्ट्र राज्य गोसेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष शेखर मुंदडा से मुलाकात कर गोसेवा आयोग की योजनाओं की जानकारी ली और गोसेवकों व गौशालाओं की समस्याओं और गोसेवकों व गायों पर हो रहे हमलों पर चर्चा की।

पुरानी गौशाला को अनुदान और नई गौशाला योजना को कैसे क्रियान्वित किया जा सकता है, इस पर संक्षिप्त रूप में चर्चा की। डॉ.पंकज भिवटे ने उनका अभिनंदन किया और उनके काम की सराहना की, इसके साथ ही अध्यक्ष शेखर मुंदडा ने गोमाता की मूर्ति डॉ.पंकज भिवटे को उपहार में प्रदान की। इस अवसर पर यहां घुमंतू जाति आघाडी के प्रदेश प्रसिद्धि प्रमुख गोपाल सातपुते उपस्थित थे।

अध्यक्ष शेखर मूंदड़ा गौशाला की समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्पित हैं। प्रथम अध्यक्ष बनते ही गोसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं और उन्होंने पूरे महाराष्ट्र का दौरा कर समस्याओं को जाना और वे सही मायने में गोसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं।
– डॉ.पंकज भिवटे, कार्यकारणी सदस्य, भारतीय जनता पार्टी

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *