01/07/2025

एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरमिलन बैंस और ज्योति याराजी ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता

NPIC-2024217205234

ईरान में एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज भारतीय धाविका ज्योति याराजी और हरमिलन बैन्‍स ने अपनी-अपनी स्‍पर्धाओं में स्‍वर्ण पदक जीते। ज्‍योति ने महिलाओं की 60 मीटर बाधा दौड़ में 8 दशमलव एक-दो सेकेंड का समय लेकर अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार करते हुए स्वर्ण पदक जीता। हरमिलन ने महिलाओं की 15 सौ मीटर दौड़ में 29 दशमलव पांच-पांच सेकेंड का समय निकाल कर पहला स्‍थान हासिल किया।

जापान की असुका टेरेडा ने 8 दशमलव दो-एक सेकेंड का समय निकाल कर रजत पदक जीता। हांगकांग की लुई लाई यियू ने तीसरा स्थान हासिल किया। ज्योति 100 मीटर बाधा दौड़ में मौजूदा एशियाई आउटडोर चैंपियन हैं। उन्होंने पिछले साल बैंकॉक में खिताब जीता था। उन्होंने 2022 में हांगझोउ एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *