गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं को भी व्यसनमुक्ति जागरूकता अभियान में अपना योगदान देना चाहिए : शैलेन्द्र बेल्हेकर

मांजरी, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
ज्ञान, भाग्य, बुद्धि व कल्पना के प्रतीक गणपति बप्पा का उत्सव व्यसनमुक्ति जागरूकता अभियान के साथ मनाने का समय आ गया है। यह विचार अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र बेल्हेकर ने व्यक्त किए।

अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था व विश्वास इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस द्वारा संयुक्त से मांजरी बुद्रुक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा चौक से मांजरी बुद्रुक मुला-मुथा नदी पर विसर्जन घाट तक व्यसनमुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया तब वे बोल रहे थे। इस जागरूकता अभियान में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।

उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक गणेशोत्सव मनानेवाले गणेश मंडलों के युवा और उत्साही कार्यकर्ताओं को इस व्यसनमुक्ति जागरूकता अभियान में शामिल होना चाहिए और इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। युवाओं का जीवन धीरे-धीरे नशे की लत से बर्बाद हो रहा है, इसलिए हमने इस जागरूकता रैली का आयोजन किया है।

उक्त अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन एडवोकेट प्रसाद कोद्रे, संदीप मेमाणे, दर्शन ईशी, मोनिका तलेकर, गौरी तावरे, अनुजा कांबले, पूजा पांगरे, कुशल मोरे द्वारा किया गया।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *