खेलों से हमारी पहचान बनेगी : प्राचार्य दत्तात्रेय जाधव

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
साधना विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद जन्मदिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य दत्तात्रेय जाधव, उप प्राचार्य योजना निकम, पर्यवेक्षक माधुरी राऊत, साधना सुर्वे, अजय धनवड़े, कनिष्ठ विभाग प्रमुख विजय सोनावणे, खेल शिक्षक अशोक कोलटे, कोंडीबा टेंगले, अभिनंदन कौलगे, गणेश निचले उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा का पूजन करके की गई। शिक्षक मनोगत संजय निर्मल ने किया। छात्र वेदांत ढोले ने भाषण दिया।

अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य दत्तात्रेय जाधव ने विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से देशभक्ति की भावना विकसित करने और व्यक्तिगत प्रगति करने का सुझाव दिया। उन्होंने जीवन में खेलों के स्थान और महत्व पर भी मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक गणेश निचले ने किया। सूत्र-संचालन रवींद्र भोसले और आभार प्रदर्शन अमोल डायरे ने किया।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *