30/07/2025

हर अस्पताल में एक मोहल्ला समिति गठित की जाए : निनाद टेमगिरे पाटिल

Temgire Nivedan

हर अस्पताल में एक मोहल्ला समिति गठित की जाए : निनाद टेमगिरे पाटिल

हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
धर्मादाय आयुक्त पुणे और हड़पसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल जैसी घटना दोबारा न हो इस हेतु सभी प्रबंधकों को सूचित और समझ देने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चिकित्सा मदद सेल महाराष्ट्र प्रदेश के कार्याध्यक्ष तथा पुणे जिला अध्यक्ष निनाद टेमगिरे पाटिल ने निवेदन दिया है। इस अवसर पर यहां भूमाता संघटना के प्रशांत जगताप, डॉ.योगेश कदम, ताई बनकर, सनी तुपे, सुनिल काले, आप्पा अडसुल, दिपक गायकवाड, नितिन टेमगिरे, शशी बहुले, प्रदीप काले, नवनाथ गायकवाड, नदीम अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि निनाद टेमगिरे पाटिल ने कहा कि यह घटना दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में मरीज तनिषा सुशांत भिसे के साथ जो हुआ चैरिटी कमिश्नर के अंतर्गत आता है, तो मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सभी अस्पताल प्रबंधकों को बुलाएं और उन्हें सूचित करें और आदेश दें ताकि ऐसी घटना हमारे क्षेत्र के अस्पतालों में दोबारा न हो। साथ ही हमारी प्रमुख मांग यह है कि सभी अस्पताल प्रबंधकों ने पहल करते हुए अपने अस्पतालों में आम जनता की नजर में आए ऐसे रेट कार्ड अस्पताल के सामने लगा देने चाहिए। अस्पताल में नजर आए ऐसे बड़े अक्षरों में सरकारी योजनाओं का विज्ञापन करनेवाले होर्डिंग लगाने चाहिए। अस्पताल की शिकायतों के निवारण के लिए एक सामाजिक कार्यकर्ता की मोहल्ला समिति नियुक्त की जानी चाहिए और उसके पास उस क्षेत्र के प्रमुख और पुलिस स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर होना चाहिए। मोहल्ला समिति और अस्पताल प्रबंधकों की बैठकें हर माह समय निश्चित करके आयोजित की जानी चाहिए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चिकित्सा सेल महाराष्ट्र राज्य की ओर से हम पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में हुई घटना की निंदा करते हैं। यह पूरी घटना बेहद कष्टप्रद करनेवाली है और हमारा मानना है कि इसके लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। अगर अस्पताल प्रशासन मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए परेशान या तकलीफें दे रहा है तो अब ऐसे मामलों में जनता को बिना किसी झिझक के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चिकित्सा सेल से संपर्क करना चाहिए। हम अजीत दादा के कार्यकर्ता सदैव आपके साथ हैं।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *