आधार प्रतिष्ठान की ओर से वितरित की गई जीवनावश्यक सामग्री

हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज व जगतगुरु तुकाराम महाराज की पालकियों के साथ आए हुए वारकरियों की आधार प्रतिष्ठान की ओर से पूरे तन-मन से सेवा की गई। साथ ही उन्हें जीवनावश्यक सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर यहां आधार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महेश ससाणे, राहुल झगडे, मोहिते सर, आकाश मोरे, बालाजी सालवे, अर्थव भोंगले और अन्य उपस्थित थे।