12/07/2025

कला परिवार द्वारा विद्यालयों में वितरित की गईं शैक्षिक सामग्री

Kala Pariwar Help

हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
कला परिवार हड़पसर सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था है, यह संस्था सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी है। संस्था की ओर से वडकीगांव के नूतन माध्यमिक विद्यालय और उरुलीदेवाची के समता विद्यालय के सैकड़ों छात्रों को शैक्षिक सामग्री की मदद की गई।

इस अवसर पर यहां संजीव रासकर, राजेंद्र देशमुख, बलिराम चव्हाण, हेमा लालगे, प्रमिला लोखंडे, माधुरी रासकर, विद्या रवले, चेतना जाठवडेकर, राणी सिंह, क्षमा देशमुख, आकाश जाधव, जयजित देशमुख, महेश ससाणे, अरुण गुंजाटे, लक्ष्मीकांत दासरी, अर्चना नाईक, वंदना वशिष्ठ, कविता पाटिल, सुनंदा यादव, चेतना जाठवडेकर, सोनाली नखाते, अंजली शाख्यमुनी व ज्योत्स्ना शिंत्रे पवार के शुभ हाथों शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया। इस पहल की नूतन माध्यमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका कल्पना राऊत व समता विद्यालय के मुख्याध्यापक रोहिदास एकाड ने सराहना की। कला परिवार हड़पसर के अध्यक्ष दिलीप मोरे की अवधारणा से इस पहल का आयोजन किया गया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *