डॉ.आर.ए. मुलानी भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित
हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिक्षा क्षेत्र में दिए गए निरंतर एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ.आर.ए. मुलानी को ‘भारत गौरव पुरस्कार’ से आईडीवाईएम के रविशंकर कुमार और निदेशक पूजा वियाल के शुभहाथों से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड्स (आईडीवाईएम) की विशेष पहल ‘मिशन उड़ान’ के तहत तथा अंतरिक्ष ज्ञान मिशन और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान देनेवाले व्यक्तियों को दिया जाता है। डॉ. मुलानी ने कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल लागू की है और छात्रों व समाज को दिशा देने का काम किया है। यह सम्मान उनके कार्य की महिमा को देखते ही दिया गया है। यह जानकारी आयोजकों के द्वारा दी गई है।
