हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
वरिष्ठ समाजसेवक श्री हरिभाऊ काले द्वारा पिछले 27 सालों से निरंतर सामाजिक दायित्व की भावना से जारी विभिन्न सामाजिक गतिविधि व विधायक पहल को मद्देनजर रखते हुए महाराष्ट्र शासन ने उनके सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र शासन की ओर से प्रदान किया जानेवाला ‘डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर समाजभूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। इससे पहले हरिभाऊ काले को राष्ट्रीय समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

मुंबई में संपन्न हुए शानदार पुरस्कार वितरण समारोह में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग के सचिव सुमंत भांगे के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों की प्रमुख उपस्थिति में हरिभाऊ काले को ‘डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर समाजभूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। स्मृतिचिन्ह, सम्मानपत्र, शॉल व मानधन पुरस्कार का स्वरूप था।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *