दिवाली त्यौहार मानवता, एकता, आनंद एवं सद्भाव का प्रतीक : जनसेवक इमरान शेख

हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
दिवाली के अवसर पर प्रभाग क्रमांक 41 मोहम्मदवाड़ी-ऊंड्री क्षेत्र के सैयदनगर में सैकड़ों जरूरतमंद व विधवा महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को दिवाली उपहार वितरित किए गए तथा स्वच्छता के लिए निरंतर मेहनत करनेवाले स्वच्छता कर्मचारियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पुणे शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के संघटक इमरान शेख एवं दिया फाउंडेशन की प्रमुख अम्मी नसीम शेख की पहल पर सामाजिक गतिविधि का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर इमरान शेख ने कहा कि दिवाली स़िर्फ रोशनी का त्यौहार नहीं है बल्कि यह त्यौहार मानवता, एकता, खुशी-आनंद एवं सद्भाव का प्रतीक है। इस अवसर पर सफ़ाई कर्मचारियों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही दिवाली की असली रौनक है।

इस पहल में धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता व एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। नागरिकों ने अपनी भावना व्यक्त की कि इस पहल ने सचमुच मानवता, एकता और खुशहाली का दीप जलाया है। परिसर की महिलाओं और नागरिकों ने बड़ी संख्या में इस पहल का लाभ उठाया।
इस अवसर पर यहां युवक कांग्रेस पुणे शहर के महासचिव अक्षय बहिरट, विधानसभा उपाध्यक्ष साकिब सैयद, खुशनवाज शेख, सोन्या कमाने, फैजान शेख, साहिल शेख, सूफियान काजी के साथ अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस पहल ने कांग्रेस पार्टी की सामाजिक प्रतिबद्धता को नई ताकत दी है तथा दयावान इमरान शेख और नसीम शेख की कार्यशैली के प्रति नागरिकों का सम्मान एवं विश्वास मजबूत किया है।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *