लोकसभा आम चुनाव- 2024 : जिलास्तरीय मीडिया कक्ष व मीडिया नियंत्रण और प्रमाणीकरण समिति कार्यान्वित

लोकसभा आम चुनाव- 2024 : जिलास्तरीय मीडिया कक्ष व मीडिया नियंत्रण और प्रमाणीकरण समिति कार्यान्वित

पुणे, मार्च (जिमाका)
लोकसभा आम चुनाव-2024 के अनुरूप जिला चुनाव निर्णय अधिकारी तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया नियंत्रण एवं प्रमाणीकरण समिति (एमसीएमसी) साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय में मीडिया सेल की स्थापना की गई है।

चुनाव के अनुरूप जिलास्तरीय मीडिया कक्ष (मीडिया सेल) ए-विंग, तीसरी मंजिल, जिलाधिकारी कार्यालय, पुणे में कार्यान्वित किया गया है, इसका टेलीफोन नंबर 020-29996065 है। यहां से मीडिया को चुनाव के अनुरूप सूचनाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इस सेल के माध्यम से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पर भी नजर रखी जाती है।

मीडिया नियंत्रण और प्रमाणीकरण समिति का काम जिला सूचना कार्यालय, नई केंद्रीय इमारत, भूतल, ससून अस्पताल के सामने, पुणे-411001 से कार्य करेगी और इसका टेलीफोन नंबर 020-26121307 यह है। इस स्थान पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के विज्ञापनों के सत्यापन की कार्रवाई की जाएगी। समिति के माध्यम से समाचारपत्रों एवं टेलीविजन चैनलों में पेड न्यूज पर निगरानी रखी जा रही है। यह जानकारी जिलाधिकारी एवं समिति के अध्यक्ष डॉ. सुहास दिवसे ने दी है।

Spread the love

Post Comment