पुणे रेल मंडल पर अमृत भारत स्टेशन स्कीम के उपलक्ष्य में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता संपन्न

पुणे रेल मंडल पर अमृत भारत स्टेशन स्कीम के उपलक्ष्य में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता संपन्न

पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे रेल मंडल पर अमृत भारत स्टेशन स्कीम के द्वितीय चरण में देहूरोड, चिंचवड, हड़पसर, लोनी, उरूली, वाठार, लोणंद, सांगली, केडगांव, बारामती तथा कराड स्टेशन के उन्नतिकरण तथा मंडल के विभिन्न 25 स्थानों पर रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखकर किया जाएगा।


इसी के अंतर्गत बच्चों में रेलवे के प्रति भागीदारी तथा जागरूकता बढ़ाने हेतु मंडल के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न स्टेशनों पर 54 विद्यालयों में पुणे मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा 2047 – विकसित भारत विकसित रेल शीर्षक के अंतर्गत चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 5000 बच्चों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।


प्रतियोगिता का संयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर चयनित हुए बच्चों को आगामी 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन स्कीम कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

Spread the love
Previous post

अमृत भारत स्टेशन योजना : पुणे मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों सहित मध्य रेल के 36 रेलवे स्टेशनों पर यात्री अनुभव और बुनियादी ढांचे का उन्नयन

Next post

अनिल कुमार खंडेलवाल ने रेलवे बोर्ड के सदस्य अवसंरचना, रेलवे बोर्ड के रूप में पदभार ग्रहण किया

Post Comment