धारेश्वर विद्या व क्रीड़ा प्रतिष्ठान की छात्राओं की राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्णिम कामयाबी
पुणे, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
धायरी स्थित धारेश्वर विद्या और क्रीड़ा प्रतिष्ठान की छात्राओं ने राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान के रौप्यमहोत्सवी वर्ष में संस्था और पुणे का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। रायगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में 69 किलोग्राम वर्ग में कोमल मानकर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अपनी उत्कृष्ट कामयाबी के दम पर कोमल मानकर अब गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं गाज़ियाबाद में हुई राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में स्वामिनी सोनवणे ने टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया।

संस्थान की इन दोनों स्वर्ण विजेता छात्राओं का सम्मान संस्थान के अध्यक्ष सोपान उर्फ काकासाहेब चव्हाण और संचालक अनिकेत चव्हाण के हाथों किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अन्य पदाधिकारी, मुख्याध्यापक और शिक्षकवर्ग उपस्थित थे।
काकासाहेब चव्हाण ने कहा, “संस्थान के रौप्यमहोत्सवी वर्ष में छात्राओं की यह स्वर्णिम उपलब्धि गर्व का क्षण है। इस सफलता के पीछे खिलाड़ियों की मेहनत, उनके परिवारों का प्रोत्साहन और क्रीड़ा शिक्षकों का मोलाचा योगदान है। इन दोनों छात्राओं की लगन और जिद आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी।”

अनिकेत चव्हाण ने जानकारी दी कि जल्द ही धायरी और सिंहगड रोड परिसर में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के नवोदित खिलाड़ियों को उच्च दर्जे का प्रशिक्षण और बेहतर क्रीड़ा सुविधा उपलब्ध होगी।
कोमल और स्वामिनी की इस उपलब्धि ने न केवल धारेश्वर विद्या और क्रीड़ा प्रतिष्ठान को गौरवान्वित किया है, बल्कि पुणे की खेल परंपरा को भी नई ऊंचाई प्रदान की है।
